कन्नूर के पय्यानूर में सोमवार देर रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर बम से हमला किया गया
केरल में कन्नूर जिले के पय्यानूर में सोमवार आधीरात बाद 1ः30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय पर बम से हमला किया गया। बम का धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। इसके बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के मुताबिक हमले में कार्यालय की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 नवंबर को पलक्कड़ में स्वयंसेवक संजीत (27) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।भाजपा ने एसडीपीआई पर हत्या का आरोप लगाया था। केरल में ऐसा पहली बार नहीं है जब कि किसी संगठन या राजनीतिक दल के कार्यालय पर इस तरह हमला किया गया है। इससे पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कन्नूर जिले में सबसे ज्यादा निशाना संघ के स्वयंसेवकों को बनाया गया है।
Leave a Comment