जम्मू स्थित कठआ की दमलाड़ पंचायत के गांव पलक में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तोड़कर उसे खंडित कर दिया है। सुबह मंदिर में पूजा—अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं के माध्यम से इलाके के हिन्दुओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो आक्रोश फैलने लगा। गुस्साए लोगों ने बियानी पुल पर करीब तीन घंटे तक चक्का जाम रखा। इस दौरान हिन्दू समाज ने पुलिस—प्रशासन से धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसडीपीओ बिलावर अरविंद कुमार ने शरारती तत्वों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही।
गौरतलब है कि मामला बीते सोमवार का है। सुबह जब गांव के लोग मंदिर पहुंचे तो हनुमान जी की मूर्ति को खंडित देखकर दुखी हुए। तत्काल घटना की सूचना पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई। धार्मिक भावनाएं आहत होने पर महानपुर सहित अन्य इलाके के लोगों ने इकट्ठे होकर बनी-बसहोली, बनी-बिलावर, बनी-कठुआ मार्ग बंद कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिलावर अरविंद कुमार, थाना प्रभारी बसहोली रजनीश खजुरिया, थाना प्रभारी बिलावर सुमित कुमार, तहसीलदार राधिका सोहन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। इस दौरान हिन्दू समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने भी हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया है, उन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाए। प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए एसडीपीओ ने 24 घंटे का समय मांगा और उन्होंने मौके पर एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद लोगों ने धरना खत्म किया।
टिप्पणियाँ