ऑल्ट न्यूज के सहसंस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले सोनू कटियार को जान से मारने की धमकी दी गई है। सोनू कटियार जब मुकदमे की पैरवी के लिए घर से निकल रहे थे, उसी समय रास्ते में दो युवकों ने मुकदमा वापस लेने के लिए उन्हें धमकाया। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, सोनू कटियार घर से मुकदमे की तारीख पर न्यायालय के लिए निकले थे। कुछ दूर पहुंचे ही थे कि रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका। युवकों ने सोनू कटियार से कहा कि जुबैर के खिलाफ मुकदमे की पैरवी न करें अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। दोनों बाइक सवार युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
सोनू कटियार ने इस घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मोहम्मदी कोतवाली में तहरीर दी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद जुबैर को एक ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके बाद में सीतापुर पुलिस ने जून 2022 में दर्ज एक मामले के अंतर्गत जुबैर को गिरफ्तार किया था। सोनू कटियार ने मोहम्मदी कोतवाली में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ वीडियो एडिट कर धार्मिक भावना भड़काने के लिए एफआईआर दर्ज कराई थी।
दिल्ली के मामले में राहत नहीं, अब सुनवाई 14 जुलाई को
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सत्र न्यायालय ने ऑल्ट न्यूज के सहसंस्थापक मोहम्मद जुबैर से जुड़ी दिल्ली में दर्ज एफआईआर के मामले में सुनवाई टाल दी। कोर्ट ने जमानत याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया। इससे पहले दिल्ली में दर्ज एफआईआर के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने जुबैर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जुबैर को 27 जून को गिरफ्तार किया गया था। जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। धार्मिक भावनाएं भड़काने के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 201 और एफसीआरए की धारा 35 की धाराओं को भी जोड़ा है।
जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भी एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर तीन लोगों को हेटमोंगर बताकर ट्वीट करने के मामले में दर्ज की गई है। सीतापुर में दर्ज एफआईआर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई को जुबैर को पांच दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। सीतापुर के अलावा यूपी में ही जुबैर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है।
टिप्पणियाँ