गोरखपुर जनपद में गूगल सर्च की सहायता से मंदिर में घंटा चोरी करने वाले पकड़े गए हैं। ये चोर वैसे तो कम पढ़े-लिखे हैं मगर इंटरनेट के बारे में काफी जानकार हैं। गूगल सर्च की मदद से ऐसे मंदिर का पता लगाते थे, जहां आसानी से चोरी की जा सके और फिर वहां पर पहुंच कर मंदिर का घंटा चोरी करके फरार हो जाते थे। मंदिर का घंटा संत कबीर नगर जनपद में ले जाकर बेच देते थे। इन चोरों के कब्जे से आठ घंटे बरामद किए गए हैं।
गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना अंतर्गत मंदिर से कुछ दिन पहले चोरों ने मंदिर का घंटा चोरी कर लिया था। पुलिस मंदिर से चोरी हुए आठ घंटों को बरामद करने के लिए सक्रिय हुई। इसी दौरान पुलिस को गश्त के दौरान बाइक से जा रहे कुछ युवक दिखाई दिए। दूर से देखने में संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तब बृजेश और धर्मबीर ने बताया कि वे मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और इससे पहले भी कई मंदिरों में चोरी कर चुके हैं।
गूगल सर्च की मदद से ऐसे मंदिर को खोजते थे, जहां पर ज्यादा भीड़ न हो। उस मंदिर को निशाना बनाते थे जिस मंदिर परिसर के बाहर घंटा टंगा हुआ हो। मंदिर का घंटा चोरी करने के बाद संत कबीर नगर में ले जाकर बेचते थे।
टिप्पणियाँ