राजस्थान के भीलवाड़ा में दो मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक को फंसाने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए जो हरकत की है वह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आरोपी तौफीक और दानिश ने विशाल खटीक नामक युवक के सोशल मीडिया के पोस्ट का सक्रीनशॉट लिया और उसे एडिट करके सांप्रदायिक आपत्तिजनक टिप्पणी लिखकर वायरल कर दिया। जिसके बाद विशाल खटीक के खिलाफ जहाजपुर थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 7 दिन बाद जमानत पर युवक बाहर आया तब पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। युवक पूरी तरह से बेकसूर था। पुलिस ने बीते शुक्रवार को दोनों आरोपी तौफीक और दानिश को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जहाजपुर के गोल हथाई मोहल्ला निवासी तौफीक उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल मजीद पठान और देशवाली मोहल्ला निवासी दानिश पुत्र जहांगीर पठान को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने विशाल खटीक नाम के युवक के सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे एडिट किया और आपत्तिजनक टिप्पणी लिखकर वायरल कर दी। आरोपियों की विशाल से दुश्मनी थी। इसलिए दोनों उसे सबक सिखाने के लिए यह साजिश की थी। मैसेज वायरल होने पर अंजुमन कमेटी के अब्दुल सत्तार ने विशाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जमानत पर आने के बाद विशाल ने पुलिस को सच्चाई बताई और दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने साजिश रचने वाले आरोपी तौफीक और दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसडीएम कार्यालय में कलीम मोहम्मद ने जबरन स्वीकार कराया आरोप
पीड़ित विशाल खटीक ने बताया कि 20 जून को पुलिस आई और मुझे पूछताछ करने का बोलकर थाने ले गई। थाना परिसर में पहले से कई लोग खड़े जो बोल रहे थे कि विशाल को हमें सौंप दो, हम इसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। यह सुनकर भी एसएचओ चुप थे। विशाल ने बताया कि मुझे एसडीएम के समक्ष पेश किया गया, वहां का कर्मचारी कलीम मोहम्मद ने मुझसे जबरन आरोप स्वीकार करवाया और हस्ताक्षर करवा लिया। मुझे दोषी करार दिया गया। मैं गिड़गिड़ाता रहा कि मैंने कुछ नहीं किया, लेकिन मेरी एक भी नहीं सुनी गई। मुझे सात दिन तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। निर्दोष होने पर भी मुझे जेल में रहना पड़ा। अब मैं जांच अधिकारी के खिलाफ मानहानि का केस दायर करूंगा। इधर एसएसपी चंचल सच्चाई सामने आने के बाद भी निर्दोंष को जेल भेजने वाली पुलिस की गलती मानने के बजाए, उल्टा पुलिस की उपलब्धियां गिनाने में लगी रहीं।
सर्व समाज ने सीएम को लिखा पत्र
सर्व समाज ने सीएम अशोक गहलोत और उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है। साथ ही मांग की गई है कि थाने में जुटी भीड़ जो विशाल को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे रही थी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कलीम मोहम्मद के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, जिसने एसडीएम कार्यालय में विशाल से जबरन आरोप स्वीकार कराया था। सर्व समाज ने यह भी मांग की है कि विशाल के खिलाफ इस षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
टिप्पणियाँ