जालंधर बस स्टैंड पर आज उस समय भारी बवाल हो गया जब कुछ अलगाववादी सिख संगठनों ने सरकारी बसों पर खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए। जिसे लेकर पुलिस और सिख संगठनों के सदस्यों के बीच झड़प भी हुई और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची।
बताया जाता है कि पुलिस ने जब इन लोगों को सरकारी बसों पर पोस्टर लगाने से रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस के साथ उलझ गए और जबरदस्ती पोस्टर लगाने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई परन्तु पुलिस उन्हें पोस्टर लगाने से रोकने में कामयाब रही।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा कुछ दिन पहले यह आदेश जारी किए गए थे सरकारी बसों पर लगी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीरें हटाई जाएं। इसी बात के विरोध में आज दोपहर बाद अचानक जालंधर में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सिख अलगाववादी जत्थेबंदियों के लोग इकठ्ठे हो गए और वे भिंडरावाला की तस्वीरें लेकर खुद बसों पर लगाने के लिए निकल पड़े। उक्त लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बस स्टैंड के निकट पुलिस अधिकारियों व फोर्स द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोका गया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
टिप्पणियाँ