तेलंगाना के निजामाबाद जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि केन्द्र सरकार पाॅपुलर फ्रंट आफ इंडिया नामक संगठन पर प्रतिबंध लगाए। राव ने कहा है कि पुलिस की हिरासत में रहे इन चारों समर्थकों ने हिंदू विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की बात कही है, जिस से राज्य में शांति और सद्भावना बिगड़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने 6 जुलाई को निजामाबाद जिले में तेलंगाना पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के समर्थक अब्दुल खादर (52) को गिरफ्तार कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों को नाकाम कर दिया। पुलिस ने इसके अलावा शेख शादुल्लाह,(40 ) मोहम्मद इमरान (22) और मोहम्मद अब्दुल मुबीन (27) की भी गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने बताया कि मार्शल आर्ट का ट्रेनर और निजामाबाद जिले के ऑटोनगर के निवासी खादर ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दो सौ से अधिक युवकों को मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित किया। पुलिस के अनुसार खादर ने युवकों को पथराव करने का प्रशिक्षण भी दिया था।
टिप्पणियाँ