दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने इस ताजा ट्वीट में अनुपम खेर ने माँ काली की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा – ‘शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध मां काली का मंदिर है – काली बाड़ी। बचपन में कई बार मैं वहां जाता था। बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिए। मंदिर के बाहर एक साधु/फ़क़ीर टाइप बार-बार दोहराता था.. “जय मां कलकत्ते वाली… तेरा श्राप ना जाये ख़ाली..” आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है!’
शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध माँ काली का मंदिर है। #कालीबाड़ी।बचपन में कई बार जाता था।बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिये।मंदिर के बाहर एक साधु/फ़क़ीर टाइप बार बार दोहराता था..
“जय माँ कलकत्ते वाली…
तेरा श्राप ना जाये ख़ाली..” आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है!🙏 pic.twitter.com/fwes5vNQMc— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 7, 2022
अनुपम खेर का यह ट्वीट उस समय सामने आया है जब डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की फिल्म ‘काली’ के पोस्टर का विवाद गरमाया हुआ है। बॉलीवुड से लेकर सियासी गलियारों तक हर कोई इस मुद्दे पर राय रख रहा है। ऐसे में अनुपम खेर का ट्वीट सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि अनुपम खेर ने बिना नाम लिए लीना और उनकी फिल्म की ओर इशारा करते हुए महुआ मोइत्रा पर निशाना साध रहे हैं।
भाजपा विधायक अग्निमित्रा ने की महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग
मां काली को शराबी और मांसाहारी कहने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की है। मोइत्रा के बयान से तृणमूल कांग्रेस पहले ही असहमति जता चुकी है। गुरुवार को भाजपा नेता अग्निमित्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि एकबार नहीं बल्कि कई बार उन्होंने (महुआ) एक ही बात बार-बार दोहरायी है। तृणमूल अपने तरीके से बोल रही है लेकिन महुआ अपने तरीके से। उन्हें क्षमा मांगना तो दूर की बात है, असल में वे जानती हैं कि तृणमूल सरकार में हिन्दू मनोभाव को ठेस पहुंचाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। बल्कि हिन्दू धर्म की समालोचना करने से पार्टी को वाहवाही मिलती है। उन्होंने कहा कि सांसद को पार्टी ने अभी तक निलंबित नहीं किया है। मुख्यमंत्री चाहती हैं कि महुआ ऐसे ही कहती रहें।
ट्वीट में अग्निमित्रा ने लिखा कि मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़िये। नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तत्पर है। यहां तक कि लुकआउट नोटिस जारी किया गया है लेकिन महुआ के विवादित बयान के कई घंटे बीत गए लेकिन ममता की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हालांकि अब तक कई शिकायतें इस बारे में दर्ज की जा चुकी हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ