गाजीपुर में 19 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव और तोड़ फोड़ किया गया था। रेलवे पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बंजारीपुर गांव के पास सैकड़ों उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन पर पथराव किया था और पुलिस बल पर भी पत्थर फेंके थे। इस मामले में 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
इस घटना का मास्टरमाइंड अजय यादव और असरफ को पुलिस ने उस समय पकड़ा, जब ये दोनों उपद्रवियों की जमानत कराने चुपके से न्यायालय जा रहे थे। दोनों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेज कर उपद्रवियों को इकठ्ठा होने को कहा था। लाठी डंडे और हथियार साथ में लाने को कहा था।
आरपीएफ के थानाप्रभारी अमित राय ने बताया कि अजय यादव और मोहम्मद असरफ मुख्य आरोपी हैं। अजय यादव ने ही गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उपद्रव की घटना को रचा था। युवाओं में इसकी अच्छी पकड़ है। इसे लोग गुरुजी कहते हैं। इसके दूसरे नेटवर्क को भी तलाशा जा रहा है। काफी युवा इस योजना के पात्र भी नही हैं फिर भी विरोध में शामिल हुए थे। वातावरण खराब करना ही इन लोगों का उद्देश्य था।
टिप्पणियाँ