देवी काली पर दिए बयान के बाद टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। तो वहीं उनके विवादित बयान को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई है। अब भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम बंगाल महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। साथ ही उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत कोलकाता और महुआ के संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में दर्ज कराई गई है। इसी तरह से भोपाल में भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
टीएमसी ने की निंदा
सांसद महुआ मोइत्रा के माता काली पर दिए बयान की टीएमसी ने निंदा की है और उनसे किनारा कर लिया है। बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली पर टिप्पणी करते हुए देवी को “मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी” कहा था। अब जब विवाद बढ़ा तो टीएमसी को सफाई देने के लिए आना पड़ा है। टीएमसी की ओर से किए गए ट्टीट में कहा गया कि मोइत्रा के विचार उनकी व्यक्तिगत सोच है और पार्टी द्वारा किसी भी तरीके से उनको इस बात का समर्थन नहीं है। टीएमसी इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।
बंगाल पुलिस करे कार्रवाई
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाली समाज मां दुर्गा के बाद माता काली की शक्ति के रूप में पूजा करता है। बंगाली परिवार काली पूजा में व्रत रखता है। इसलिए अगर बंगाल पुलिस के मन में अशोक स्तंभ के प्रति जरा सा भी सम्मान है तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करे। अगर 10 दिन में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो मैं 11वें दिन न्यायालय का रुख करुंगा। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुलिस ने नुपूर शर्मा पर जो कुछ भी किया है, उन्हें महुआ के खिलाफ भी इसका पालन करना चाहिए। क्योंकि उन्होंने जिस तरह से बंगाली हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, वह क्षमा से परे है।
विवाद बढ़ा तो देनी पड़ी सफाई
सांसद मोइत्रा ने विवादित बयान पर सफाई देते हुए ट्टीट कर लिखा- आप सभी संघियों के लिए-झूठ बोलना आपको बेहतर हिंदू नहीं बना देगा। मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया या धूम्रपान शब्द का उल्लेख नहीं किया। सुझाव है कि आप तारापीठ में मेरी मां काली के मंदिर में जाएं, यह देखने के लिए कि भोग के रूप में क्या खाना-पीना चढ़ाया जाता है। जय मां तारा’शर्म नहीं आई…’
टिप्पणियाँ