पौधरोपण अभियान के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जनपद में हरिशंकरी का पौधा लगाया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 32 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 81 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट सनातन धर्म की श्रद्धा का केंद्र रहा है. यहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने राष्ट्र धर्म के लिए साधना की थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में आ रहे हैं. इससे बचने के लिए हर इंसान को पौधा लगाना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण करने से ही मानव प्रजाति संरक्षित हो पायेगी. चित्रकूट के वन में रामायण कालीन पौधे लगाए जाएं. प्रदेश सरकार ने बीते 6 वर्षों में 100 करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं. जो वृक्ष सौ वर्ष से अधिक प्राचीन हैं उन वृक्षों को हेरिटेज वृक्ष की मान्यता देने के बारे में विचार किया जा रहा है . पौध रोपण के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए.
टिप्पणियाँ