अमेरिका में फ्रीडम डे परेड के दौरान गोलीबारी में कम से कम छह लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। यह खूनखराबा इलिनायस प्रांत के शिकागो शहर के उपनगर हाइलैंड पार्क में सोमवार सुबह हुआ। अनुमान है कि हमलावर ने किसी ऊंची इमारत की छत से परेड मार्ग पर फायरिंग की। फायरिंग के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे।
अमेरिकी अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में छह लोगों के मारे जाने और 24 अन्य के घायल होने की पुष्टि की। मगर हाइलैंड पार्क क्षेत्र के एक अस्पताल के प्रवक्ता ने घायलों की संख्या 31 बताई है। प्रवक्ता के मुताबिक नार्थशोर हाइलैंड पार्क अस्पताल में 26 और एक दूसरे अस्पताल में पांच लोगों को भर्ती कराया गया है। इस खूनखराबे के आरोप में राबर्ट इ क्रिमो (22) उर्फ बाबी को हिरासत में लिया गया है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक बाबी 2010 माडल की सिल्वर होंडा फिट का ड्राइवर है। इलिनायस प्रांत के 43वें गवर्नर जेबी प्रिटजेकर के कार्यालय ने घटना पर शोक जताया है।
पुलिस को परेड मार्ग से एक राइफल भी मिली है। माना जा रहा है कि इसी से ताबड़तोड़ गोलियां दागी गईं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह 10 बजे परेड शुरू हुई थी। लगभग 10 दिन मिनट बाद फायरिंग की वजह से परेड रोकनी पड़ी। लेक काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक फायरिंग ‘स्वतंत्रता दिवस परेड मार्ग’ में हुई।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस घटना से आहत हैं। उन्होंने शोक संदेश में कहा- ‘इस स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका में फिर हुई मूर्खतापूर्ण बंदूक हिंसा से स्तब्ध हूं। मैंने शूटर की खोज में सहायता के लिए संघीय कानून प्रवर्तन को आदेश दिया है। मैं बंदूक हिंसा की महामारी से लड़ना नहीं छोड़ूंगा।’ जिल बाइडन ने भी इस घटना पर गहरी संवेदना जताई है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका बंदूक हिंसा की समस्या से जूझ रहा है। 24 मई को टेक्सास के उवाल्डे में एक प्राइमरी स्कूल में हुई फायरिंग में दो शिक्षक और 19 बच्चे मारे गए थे। इस साल अब तक करीब 250 से ज्यादा ऐसी वारदात हो चुकी हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ