उदयपुर की घटना मानवता का क्रूरतम चेहरा, हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया इसका प्रतिकार करें : इंद्रेश कुमार

कन्हैया की हत्या एक आतंकवादी हमला है। पूरे हिंदुस्तान को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को इस घटना की निंदा करनी चाहिए।

Published by
WEB DESK

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक और वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि कन्हैयालाल तेली का गला रेत कर हत्या करना एक आतंकवादी हमला है, हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया इसका प्रतिकार करे।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक और वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार शुक्रवार को राजस्थान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना में मानवता का क्रूरतम चेहरा सामने आया है। कन्हैया की हत्या एक आतंकवादी हमला है। पूरे हिंदुस्तान को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को इस घटना की निंदा करनी चाहिए।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि इस घटना का संगठन को विरोध प्रदर्शन करना चाहिए और सभी कार्यकर्ताओं को साप्ताहिक मिलन के तहत एक दिन जरूर बैठना चाहिए। उन्होंने भारत माता यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक अनुकरणीय कार्य हुआ है जिससे समाज में बहुत बड़ा जागरण हुआ है।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने सभी पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा अनुसार पांच जुलाई को पूरे राजस्थान में पुतला जलाकर विरोध किया जाएगा। कन्हैयालाल के परिवार को फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी और 11 जुलाई को सभी उपखंड और जिला मुख्यालय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रदेश भर में जन समर्थन के लिए प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत माता यात्रा का एक जुलाई को समापन होना था। इसके लिए विद्याधर नगर स्टेडियम में हिंदू हुंकार जनसभा रखी गई थी, लेकिन उदयपुर हत्याकांड के बाद प्रशासन ने इस अनुमति को निरस्त कर दिया। अब भारत माता यात्रा का समापन 13 अगस्त को होगा।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment