भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना द्वारा देश के सभी जोन के लिए आर्मी रैली की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश में एक सितंबर से 27 नवंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू हो गए हैं। सबसे पहले महू जोन के धार जिले में 1 से 12 सितंबर तक रैली आयोजित होगी। इस जोन में इंदौर समेत 13 जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के तुरंत पश्चात युवाओं को योजना के बारे में सही जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र धार द्वारा युवाओं को आर्मी भर्ती रेली की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी भर्ती के आवेदन के लिए 17.5 से 23 वर्ष के युवा अपने आधार कार्ड, दसवीं पास प्रमाण पत्र, अन्य दस्तावेज, इमेल आईडी एवं मोबाईल नंबर के साथ नेहरू युवा केन्द्र धार कार्यालय पता 41, सरस्वती नगर, आईजीएम होम्योपैथिक कॉलेज के पीछे संपर्क कर सकते हैं। अधिक संपर्क के लिए युवा मोबाइल नंबर 8815293162 पर संपर्क कर सकते हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ