1- भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू हो रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला संगठन का प्रमुख निकाय है। इसमें देश के सभी प्रमुख नेता शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी एवं भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने 25 जून को जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद 03 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद के परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
2- केबिन में उठा धुआं, दिल्ली में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान में आज सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं देखा गया, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया गया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया। तुरंत ही वापस उतारने का निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जाएगा।
3- एमपी : अग्निपथ योजना के तहत आर्मी भर्ती के लिए रजिट्रेशन शुरू
भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना द्वारा देश के सभी जोन के लिए आर्मी रैली की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश में एक सितंबर से 27 नवंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू हो गए हैं। सबसे पहले महू जोन के धार जिले में 1 से 12 सितंबर तक रैली आयोजित होगी। इस जोन में इंदौर समेत 13 जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए युवा मोबाइल नंबर 8815293162 पर संपर्क कर सकते हैं।
4- असम : बाढ़ से 30 जिलों के 29 लाख से अधिक लोग अभी भी प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थित अभी भी गंभीर बनी हुई है। यहां 30 जिलों की 29 लाख से अधिक आबादी अभी भी बाढ़ से प्रभावित है। वहीं गृह मंत्रालय की एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। टीम ने जिला प्रशासन के साथ बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की है और नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित प्रतिक्रिया का आश्वासन दिया है।
5- मुंबई में भारी बारिश, बिहार में डूबने से 10 की मौत
उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। बिहार में नदियां उफान पर हैं। पानी गांवों तक पहुंच गया है। डूबने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 17,092 नए कोविड मामले सामने आए हैं। 14,684 रिकवरी और 29 मौतें भी दर्ज की गई है। फिलहाल अभी 1,09,568 सक्रिय मामले हैं।
7- मोहम्मद जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट में किया जाएगा पेश
ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को द्वारका में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट से बाहर लाया गया। जल्द उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि मोहम्मद जुबैर को 27 जून को एक सोशल मीडिया पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में 42वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
9- रूसी मिसाइल के हमले में 21 लोगों की मौत
रूस ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा के पास शुक्रवार को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर मिसाइलों से हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया है कि इस हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। रूस की सेना ने यह कार्रवाई स्नेक आइलैंड से पीछे हटने के बाद की है।
10- दक्षिणी ईरान में भूकंप के तेज झटके, 3 की मौत, 19 घायल
ईरान के दक्षिणी होर्मोजगान प्रांत में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र खाड़ी के पास बंदरगाह शहर बंदर खमीर के आसपास रहा। भूकंप से इलाके में कई घर नष्ट हो गए।
टिप्पणियाँ