महाविकास आघाडी सरकार गिरने पर महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने संवाददाता संमेलन में घोषित किया कि अब एकनाथ शिंदे नए मुख्यमंत्री होंगे।
महाराष्ट्र की जनता यह अपेक्षा कर रही थी कि मुख्यमंत्री के पद पर देवेन्द्र फडणवीस आएंगे, लेकिन एकनाथ शिंदे का नाम घोषित किया गया। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना शिंदे गुट के विधायक, भाजपा के 106 विधायक और समर्थन देनेवाले निर्दलीय विधायकों के साथ बहुमत हमारे पास हैं। शिवसेना की मूल विचरधारा छोड़कर जिनके साथ वर्षों से संघर्ष किया, उनके साथ उद्धव ठाकरे ने समझौता करने से शिवसेना में असंतोष था। इसलिए विधायक बाहर निकले हैं।
प्रेसवार्ता में एकनाथ शिंदे ने कहा कि अपने पास ज्यादा विधायक होते हुए भी मुझे भाजपा ने एक शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया, इसलिए मैं प्रधानमंत्री मोदीजी और देवेन्द्र फडणवीस को धन्यवाद देता हूं। आज शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे की मुख्यमंत्री के पद पर ताजपोशी होगी। मंत्रिपरिषद का विस्तार बाद में किया जाएगा।
फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने जिस हिंदुत्त्व को राष्ट्रीयत्व माना है, जिस हिंदुत्त्व को बालासाहब ठाकरे ने केंद्र मे रखा था उस हिंदुत्त्व को आगे लेकर जाने के लिए हमने यह निर्णय लिया है। नरेंद्र मोदीजी ने जो दृष्टिकोण हमें दिया है, उस विशाल और उदार दृष्टिकोण को लेकर महाराष्ट्र का विकास करने के लिए हम सरकार बना रहे हैं।
टिप्पणियाँ