उदयपुर में इस्लामिक आतंकवाद का शिकार हुए कन्हैयालाल के परिजनों को भाजपा नेता कपिल मिश्र एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता सौंपेंगे। यह राशि उन्होंने 24 घंटे के अंदर समाज के सहयोग से एकत्र की है। कन्हैयाल की आतंकियों द्वारा हत्या के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर समाज से परिवार के लिए आर्थिक सहायता की अपील की थी। ट्वीट में कपिल ने लिखा था—कन्हैया लाल जी की हत्या जिहादियों ने की है। इस नाजुक और दुःख के पल में हम उनके परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी उठाएंगे। हम कन्हैया जी की पत्नी, बच्चों, परिवार को ना कमजोर पड़ने देंगे, ना अकेला। हिन्दू एकता हमारा संकल्प है। हम एक करोड़ रुपये कन्हैया लाल जी के परिवार को देंगे।
24 घंटे में एकत्र किए एक करोड़ रुपए
कैंपेने में 24 घंटे में सवा करोड़ से ज्यादा रुपए समाज के समाज के सहयोग से एकत्र हो गए। इनमें 1 करोड़ रुपए कन्हैयालाल के परिजनों को और 25 लाख रुपए ईश्वर को दिए जाएंगे। इस आनलाइन मुहिम में दुनिया भर से 12 हजार 223 लोगों ने मदद की है। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा-यह देखकर सुखद अनुभूति हो रही है कि आज पूरा हिन्दू समाज कन्हैया लाल के परिवार के साथ खड़ा है। वे जल्द ही परिवार के लोगों से मिलकर यह धनराशि उन्हें सौपेंगे। आज मृत कन्हैयालाल के बेटे से बात कर सांत्वना दी और हर सम्भव मदद के लिए परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1542160051737092097?s=20&t=fBiZNKLHNylPj5ro4nmEzg
ईश्वर सिंह की भी करेंगे मदद
कन्हैयालाल को बचाने की कोशिश में घायल हुए ईश्वर सिंह के परिवार को भी 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। कपिल मिश्रा ने कहा कि कन्हैया लाल जी के साथी ईश्वर सिंह जी भी गंभीर रूप से घायल हैं। हम उनकी और उनके परिवार की भी मदद करेंगे। उनके ईलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देंगे।
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1542032103985991680
गला काटकर की गई थी कन्हैयालाल की हत्या
बता दें कि बीते सोमवार को उदयपुर के धान मंडी इलाके में दो जिहादियों ने कन्हैयालाल का गलाकाट कर हत्या कर दी थी। अब दोनों जिहादियों के तार पाकिस्तान और अरब देशों से मिल रहे हैंं। एनआईए के सूत्रों के अनुसार आरोपी देशभर में जनता के बीच आतंक फैलाना चाहते थे। एजेंसी मामले की गहनता से जांच कर रही है। हत्या में शामिल एक आरोपी गौस मोहम्मद के कराची के इस्लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी से लिंक पाए गए हैं। वह 2014 में करांची गया था।
टिप्पणियाँ