राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को मुस्लिम आरोपियों द्वारा की गई कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद से देशभर में आक्रोश है। लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक गुस्सा निकाल रहे हैं। हिंदू संगठन समेत कई संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी बयान आया है। उन्होंने वीडियो जारी करके हत्या की निंदा की है और इसे गैर इस्लामिक और अमानवीय कहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा, ‘उदयपुर में क्रूर हत्या ने मानवता को झकझोर दिया है… यह न केवल कायरता का कार्य है, बल्कि गैर-इस्लामिक, अवैध और अमानवीय भी है। सभी भारतीय मुसलमानों की ओर से मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’
इस जघन्य हत्याकांड की देश ही नहीं, दुनियाभर में आलोचना हो रही है। नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने उदयपुर हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है, ‘भारत, मैं आपको एक दोस्त मानकर कह रहा हूं, असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु होना बंद कर दीजिए। जिहादियों, आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से हिंदुत्व की रक्षा करो। इस्लाम का तुष्टीकरण न करो नहीं तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हिंदुओं को ऐसे नेता की जरूरत है जो उनकी शत प्रतिशत रक्षा करे।’
बता दें कि मंगलवार को उदयपुर में रियाज औऱ मौहम्मद गौस नामक दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर कन्हैयालाल की तलवार से गर्दन काटकर बर्बर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाकर वायरल किया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच एनआईए कर रही है।
टिप्पणियाँ