उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को आदेश दिया कि राज्यपाल के निर्देश के अनुसार गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराया जाए। लेकिन बहुमत परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर बात करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के निर्णय की घोषणा कर दी।
आज शाम 5 बजे उच्चतम न्यायालय में इस विषय में सुनवाई शुरू हुई। शिवसेना की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें दीं। एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से नीरज कौल ने कोर्ट में अपनी बात रखी। गवर्नर की ओर से तुषार मेहता ने पक्ष रखा। न्यायाधीश सूर्यकांत कौल और न्यायाधीश परडीवाला ने फैसला सुनाया कि तय कार्यक्रम के अनुसार कल विधानसभा में बहुमत परीक्षण करना होगा। इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर लाइव संवाद करने आए। इस भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय घोषित किया। विधानपरिषद की सदस्यता से भी उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की।
उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने का निर्णय घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं में उल्लास दिखा। पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा के नेता चंद्रशेखर बावन्नकुळे, हरिभाऊ बागडे, विधायक अतुल सावे उपस्थित थे।
एकनाथ शिंदे के गुट के बागी विधायक गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर गए और रात में गोवा पहुंचे। अपेक्षा है कि कल भाजपा की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
टिप्पणियाँ