पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राजस्थान के उदयपुर में हिंदू समुदाय के व्यक्ति की गला काटकर हत्या की घटना को आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी करार दिया है। बुधवार को ट्विटर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो उन्होंने साझा किया है जिसमें वह भाजपा के खिलाफ जिहाद का आह्वान कर रही हैं।
There is no space for this kind of extremism in India & it's an imminent threat to our internal security.
Such incidents are fuelled by regimes engaging in appeasement politics, who for the sake of vote bank either instigate such elements or turn a blind eye when they run amok:- pic.twitter.com/txo1I4KOKZ— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) June 29, 2022
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि तुष्टीकरण की राजनीति और वोट बैंक की राजनीति की वजह से आज पूरा देश खतरे में है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है मैं उदयपुर के कन्हैया लाल को नमन करता हूं जिनकी गर्दन काट कर हत्या कर दी गई है। उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले। उनकी शहादत निश्चित रूप से हम जैसे लोगों के लिए आंखें खोलने वाली है जो सद्भावना से रहते हैं और दूसरों पर भरोसा करते हैं।
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने घटना की एनआईए जांच संबंधी केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश का स्वागत करते हुए कहा है कि भारत में हिंसक गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। इस तरह की घटनाएं हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए गहरे खतरे की घंटी है। ऐसी घटनाओं के लिए तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति जिम्मेदार है। कुछ लोग हैं जो हिंसा करने वाले इन तत्वों का भड़काते हैं और जब वे हिंसा करते हैं तो आंखें मूंद लेते हैं।
उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन उदयपुर के सामान्य नागरिक कन्हैया लाल ने की थी। इसके बाद से उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया था। अब उनकी गर्दन काट ली गई है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ