असम के मोरीगांव पुलिस की टीम में ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को एक करोड़ रुपए मूल्य के ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मौराबाड़ी के पलाहजुरी इलाके से 129 ग्राम ड्रग्स समेत निजामुद्दीन नामक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक का भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार निजामुद्दीन ने ड्रग्स को डिमापुर से लाकर पूरे जिला में बेचा करता था। पुलिस उसकी पिछले एक साल से तलाश कर रही थी। अभियान के दौरान ड्रग्स तस्कर निजामुद्दीन भागने की कोशिश की जिसे, पकड़ने के लिए पुलिस को तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
ज्ञात हो कि निजामुद्दीन का भाई असादुल को भी पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद असादुल भी भागने की कोशिश की थी। भागने के दौरान वह पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ