इसमें संदेह नहीं है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाड़ी के इस्लामी देशों में जिस तरह का व्यवहार दिखाया और लोगों का दिल जीता है, उसका असर अब साफ दिख रहा है। यूएई में बन रहा भव्य मंदिर इसी सफल कूटनीति और सबको साथ लेकर चलने की पद्धति का परिणाम है। भारत के फर्जी इस्लामवादी भले ही प्रधानमंत्री को लेकर कैसा भी दुष्प्रचार करते हों, दुनिया के अनेक मुस्लिम देश जानते हैं कि मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बढ़ रहा है जिससे उनके देश भी लाभ ले सकते हैं।
ताजा समाचार यह है कि अब जल्दी ही एक और खाड़ी देश बहरीन में भी एक शानदार हिन्दू मंदिर बनने जा रहा है। मध्य एशियाई देशों में यूएई की तर्ज पर ही बहरीन में बनने जा रहे मंदिर के लिए वहां का शाही परिवार मदद को आगे आ रहा है।
मीडिया में आए समाचारों के अनुसार, बहरीन के युवराज प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा से कल ही स्वामीनारायण पंथ के स्वामी ब्रह्मविहारीदास और अन्य संतों ने भेंट की। इस दौरान बहरीन में बनने जा रहे भव्य स्वामीनारायण मंदिर के निर्माण पर विस्तार से बात हुई। इस चर्चा में बहरीन में भारत के राजदूत पीयूष श्रीवास्तव और बहरीन में स्वामीनारायण संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल वैद्य भी उपस्थित थे।
स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने युवराज और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस प्रस्तावित मंदिर के बनने का सपना साकार हो रहा है तो इसके पीछे इन दोनों की भावना ही है। स्वामी जी ने कहा कि यह पल बहुत महत्वपूर्ण है जब भारत और बहरीन के बीच मधुर संबंधों और विचारों का आदान-प्रदान संभव हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गत फरवरी माह में प्रधानमंत्री मोदी बहरीन गए थे। उस यात्रा में इस मंदिर के निर्माण को लेकर बहरीन के शाही परिवार ने जमीन उपहार के तौर पर देने की घोषणा की थी। अब नि:संदेह वहां एक भव्य मंदिर आकार लेने वाला है।
टिप्पणियाँ