पंजाब के संगरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी को नेस्तनाबूद करने वाले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सांसद व अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने देश विरोधी बयान दिया है। चुनाव आयोग की ओर से जीत का औपचारिक एलान होने के बाद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि यह उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं और संत जरनैल सिंह भिंडरावाले (दुर्दांत खालिस्तानी आतंकवादी) की तालीम की जीत है। ऑपरेशन ब्लू स्टार में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को आतंकियों से मुक्त करवाने के लिए हुई कार्रवाई के विरोध में आईपीएस की नौकरी छोड़ देने वाले सिमरनजीत सिंह मान ने खुल कर खालिस्तान की वकालत की है।
संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने आरोप लगाया कि भारतीय हुकूमत मुसलमानों की मस्जिदें ढहा रही है। कश्मीर में जुल्म कर रही है। भारतीय फौज कश्मीरियों को मार देती है और उसकी कोई इंक्वायरी तक नहीं होती। झारखंड और छत्तीसगढ़ में रहने वाले वनवासियों को माओवादी व नक्सली बताकर भारतीय हुकूमत सीधे गोली मार देती है। मान ने कहा कि वह राष्ट्रपति के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू, जो वनवासी समुदाय से आती हैं, उनसे मिलेंगे और मांग करेंगे कि नक्सलियों के साथ भारत सरकार की बातचीत शुरू करवाई जाए। वनवासियों की सारी दुख-तकलीफ खत्म होनी चाहिए।
संगरूर उपचुनाव में अपनी जीत के बाद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि दीप सिद्धू और (किसान आन्दोलन के दौरान दंगे भड़काने का आरोपी) सिद्धू मूसेवाला (विवादित गायक) ने जो शहादत दी है, उसकी वजह से पूरी दुनिया में सिख कौम को फायदा हुआ है। अब भारतीय हुकूमत सिख कौम के साथ वैसा कुछ नहीं कर पाएगी जैसा वह मुसलमानों के साथ कर रही है।
टिप्पणियाँ