1- प्रधानमंत्री मोदी की विश्व के प्रमुख नेताओं से मुलाकात
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन स्थल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयन से मुलाकात की। ग्रुप फोटो खिंचवाने से पहले इन नेताओं के बीच बातचीत भी हुई।
2- कुर्ला में चारमंजिला इमारत ढही, 18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
मुंबई में कुर्ला इलाके के नाइक नगर में सोमवार आधीरात करीब 12 बजे चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। मंगलवार सुबह तक मलबे से 18 लोगों को निकालकर राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। एक शव बरामद हुआ है। अभी 6लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस इमारत में 20 से 25 लोग रहते हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
3- डिजिटल मशीन से होगी हिमोग्लोबिन की जांच
एमपी की राजधानी भोपाल में एनीमिया की शीघ्र और सटीक जांच के लिए स्ट्रिप आधारित हिमोग्लोबीनोमीटर मशीन से जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया में एक मिनट से भी कम समय में खून में एचबी की मात्रा का पता चल जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मातृ मृत्यु का एक प्रमुख कारण एनीमिया होता है, जिसे सही समय पर पहचान कर मृत्यु के संभावित कारण को कम किया जा सकता है। मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा भोपाल जिले को 211 हिमोग्लोबीनोमीटर सप्लाई किए गए हैं।
4- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में 38वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
5- मौसम अपडेट
आईएमडी ने आगामी दिनों को लेकर मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान आदि जैसे राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में एक जुलाई, उत्तराखंड में 30 जून, पूर्वी राजस्थान में 27 और 28 जून को बारिश होने की संभावना है। वहीं, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। 29 और 30 जून को हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि कल का अपेक्षा आज केस कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 11,793 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले के संख्या बढ़कर 96,700 हो गई है।
7- जॉर्डन में गैस रिसाव से 10 लोगों की मौत
जॉर्डन के तटीय शहर अकाबा में जहरीली गैस के रिसाव से सोमवार को 10 लोगों की मौत हो गई और 250 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह रिसाव गैस टैंक की ढुलाई के समय हुआ। वहीं प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है।
8- अमेरिका में ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले
अमेरिका के साउथ टेक्सास के सैन एंटोनियो शहर में खड़े एक ट्रक में 46 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी लोग प्रवासी बताए जा रहे हैं। कुछ सूचनाओं में इस वाहन को ट्रैक्टर-ट्रेलर बताया गया है। अधिकारियों के मुताबिक ट्रक में मौजूद 15 अन्य लोगों को नाजुक स्थिति में अस्पताल भेजा गया है।
9- रूस ने यूक्रेन में शॉपिंग सेंटर पर दागी मिसाइल, 16 की मौत, 59 घायल
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को हुए हमले के एक दिन बाद सोमवार को रूस ने क्रेमेंचुक शहर के एक शॉपिंग सेंटर को निशाना बनाते हुए मिसाइल से हमला किया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई। इस हमले में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 59 लोग घायल हुए हैं। हमले की पुष्टि यूक्रेन के इमरजेंसी सर्विस प्रमुख ने की है।
10- पाकिस्तान के 4 दूतावास के ट्विटर अकाउंट को भारत ने किया बैन
भारत में पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन दूतावासों पर आरोप है कि ये अपने ट्विटर अकाउंट से झूठी खबरें और दुष्प्रचार किया करते थे। खबर है कि अभी और कुछ अन्य दूतावासों पर इस तरह की कार्रवाई हो सकती है। उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर आग्रह किया कि उनके अकाउंट को बहाल किया जाए।
टिप्पणियाँ