महाराष्ट्र के सियासी संकट में भाजपा ने पहली बार चुप्पी छोडी। उच्चतम न्यायालय के सुनवाई के बाद देवेंद्र फडणवीस के घर भाजपा कोअर कमिटी की बैठक हुई। बैठक के बाद भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने प्रेस को बताया कि, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में जो हुआ उसका विचार बैठक में किया गया। राज्य की स्थिती, शिवसेना में हुई फूट पर भी बैठक में चर्चा हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने आज जो कहा है उस के आधार पर विधानमंडल मे और प्रदेश में जो स्थिती उत्पन्न हो सकती है उसका विचार किया। आज की बैठक में वैकल्पिक सरकार बनाने के बारे में कोई विचार नही किया गया। उन्होने कहा कि, संविधान के अनुसार जिसे पार्टी में बहुमत प्राप्त है वह नेता होता है।
अगर दो तिहाई विधायक एकनाथ शिंदे के पास हैं तो उन्हे बागी कैसा कह सकतें हैं? आज भी वे कह रहे हैं कि शिवसेना का मूल हिंदुत्व का विचार लेकर वे चल रहे हैं। जो भगवा उन्होने हाथ में लिया है वह भयरहित, गर्वरहित, वासनारहित है। वो अगर वासनारहित कह रहे हैं तो वे कुर्सी या पद के लिए कुछ नही करते, उन्हे बागी कहना उचित नही है।
शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे से कोई प्रस्ताव भाजपा को अबतक मिला नही है। उन्होने कहा कि, अभी हमें फ्लोअर टेस्ट की मांग करने की कोई जरूरत नही लगती। हमने स्थिती पर नजर रखी हुई हैं, अगर जरूरत पडे तो समय समय पर कोअर कमिटी की बैठक में उस पर विचार होगा।
टिप्पणियाँ