समाजवादी पार्टी अपने गढ़ में चुनाव हार गई। रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान और आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद थे। आजम खान के इस्तीफे के बाद रामपुर और आखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट रिक्त हुई थी। इन दोनों लोकसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में सपा को हार का स्वाद चखना पड़ा। सपा के लिए यह हार साधारण नहीं है। समाजवादी पार्टी की इस हार के बाद एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा, भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाय अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाएं और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें।’
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर और आजमगढ़ की जीत के बाद कहा कि यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का परिणाम है। जनता ने विकास पर विश्वास जताते हुए बुलडोजर को अपना समर्थन दिया है। बीजेपी राष्ट्रवाद और विकास की पक्षधर है। हमारी सरकार ने कोरोना काल में सबको मुफ्त राशन, दवा, टेस्ट और टीका देने का काम किया। वहीं, सपा ने टीके का भ्रामक प्रचार कर लोगों को गुमराह करने का काम किया। गरीब, नौजवानों, महिलाओं, बेटियों, व्यापारियों के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ हम कोई रियायत नहीं करेंगे।
टिप्पणियाँ