इन दिनों पाकिस्तान में एक खबर बड़ी वायरल हो रही है और वह खबर है पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के पिछले दिनों दुबई जाकर पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ से मिलने की। सब जानते हैं कि मुशर्रफ इन दिनों बहुत ज्यादा बीमार हैं और सूत्रों के अनुसार उनकी बीमारी इतनी गंभीर है कि अब बस दुआएं ही की जा रही हैं।
मीडिया में इस मुलाकात के बारे में दो दिन पहले खबर आई थी लेकिन उसमें ये नहीं बताया गया कि आखिर दोनों के बीच कोई बात भी हुई कि नहीं। क्योंकि मुशर्रफ के मीडिया में आए चित्रों और विवरण से साफ है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बोलने तक की हालत में नहीं रहे हैं।
खबर यह भी है कि जनरल बाजवा अपने साथ मुल्क के बड़े ‘काबिल’ डाक्टरों को ले गए थे, जिनके साथ पूर्व जनरल के परिवार वालों ने बीमारी के संबंध में विस्तृत बात की। पाकिस्तान सेनाध्यक्ष ने जनरल मुशर्रफ और उनके परिजनों के बीच हुई बातचीत के दौरान ही पाकिस्तान से गए फौजी डॉक्टरों ने 78 वर्षीय पूर्व तानाशाह शासक की जांच—पड़ताल भी की।
यह खबर विश्वसनीय इसलिए भी मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान के जाने—माने अंग्रेजी दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने विश्वस्त सूत्र के हवाले से इस पर लंबी रिपोर्ट छापी है। 2018 में जनरल मुशर्रफ को यूएई में एमाइलॉइडोसिस नामक जानलेवा बीमारी होने की बात सामने आई थी। यह बीमारी शरीर के विभिन्न अंगों और ऊतकों में एमाइलॉइड नामक असाधारण प्रोटीन बनने से होती है। अगर इसका इलाज न हो तो ये प्रोटीन जमा होकर अंग को किसी काम का नहीं रहने देते।
उल्लेखनीय है कि मुशर्रफ मुकदमों में फंसने के डर से दुबई में रह रहे हैं। उनका परिवार 2016 में स्थानांतरित हुआ था। हालांकि पहले जरूर परिवार ने कहा था कि मुशर्रफ पाकिस्तान लौट सकते हैं, लेकिन इस सप्ताह के शुरू में मुशर्रफ परिवार ने कहा कि पाकिस्तान में सही इलाज की संभावना नहीं है, इसलिए वहां लौटना ठीक नहीं रहेगा।
हालांकि परिवार ने यह कहा कि उनसे वादा किया गया था कि पाकिस्तान सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान सत्तर साल के जनरल को वतन वापसी की हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने पाकिस्तान की इस पेशकश के लिए धन्यवाद दिया था। बता दें कि निर्वासित जनरल ने 1999 में तख्तापलट करके नवाज शरीफ को कैद कर कुर्सी पर कब्जा कर लिया था। फिर वे 2008 तक राष्ट्रपति बने रहे थे।
यहां पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि सेना के बड़े अफसर चाहते हैं कि जनरल मुशर्रफ को वापस पाकिस्तान लाया जाना चाहिए। प्रवक्ता का कहना है कि इसीलिए मुशर्रफ के परिवार से संपर्क किया गया है। अगर परिवार वाले मान जाते हैं तो उन्हें वतन वापस लाने के इंतजाम किए जाएंगे।
टिप्पणियाँ