1- जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ़्तार किया है। आतंकी की पहचान फरीद अहमद पुत्र गुलाम हसन निवासी कोटी डोडा के रूप में हुई है। उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2- कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप
उत्तराखंड के हरिद्वार में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां रुड़की में एक महिला और उसकी छह साल की बेटी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि कार में लिफ्ट देकर वारदात को अंजाम दिया गया है। कार में चालक और उसके दोस्त सवार थे। वारदात के बाद उसे नहर के पास फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच में रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
3- पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास से बारूद बरामद
पटना विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में पुलिस ने रविवार को छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल छात्रावास से बारूद बरामद करने के बाद कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर छात्रावास में बारूद कहां से आया और किस उद्देश्य के लिए लाया गया था। बता दें कि बीते दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल छात्रावास से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, पांच बम और तमंचा बरामद किया था, जिसमें सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है।
4- 30 जून से 15 जुलाई के बीच कई ट्रेनें निरस्त
रेलवे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन(झांसी) और कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोपामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण (डबलिंग) का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें 30 जून से 15 जुलाई के बीच निरस्त रहेंगी। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 21 लोगों की मृत्यु हुई। इसके साथ ही कोरोना के संक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 94,420 पहुंच गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,10,15,683 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
6- देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर मिल रहा है।
7- भारत ने पहले टी-20 में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया
दीपक हुड्डा (नाबाद 47) और कप्तान हार्दिक पांड्या (12 गेंदों पर 24) की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को सात विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यहां हो रही भारी बारिश के कारण मैच को 12-12 ओवरों का कर दिया गया। पावरप्ले एक से चार ओवर का था जिसमें केवल तीन गेंदबाज थे जो दो ओवर फेंक सकते थे और दो गेंदबाज तीन ओवर फेंक सकते थे।
8- ब्रिटेन, अमेरिका, जापान और कनाडा में रूसी सोने के आयात पर पाबंदी
यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर प्रतिबंधों की सिलसिला जारी है। ताजा घटनाक्रम में जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में रविवार को नए कठोर नियमों पर सहमति बनने के बाद ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और जापान में रूसी सोने के आयात की अब अनुमति नहीं होगी। इस कदम का उद्देश्य यूक्रेन संकट को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बढ़ाना है।
9- म्यूनिख में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को म्यूनिख में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच बहुआयामी संबंधों में राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग शामिल हैं।
10- नासा ने ऑस्ट्रेलिया से पहला रॉकेट लॉन्च किया
नेशनल एयरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने 27 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती से सोमवार को पहला राकेट प्रक्षेपित किया। द ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के मुताबिक बारिश और हवा के कारण प्रक्षेपण में विलंब के बाद सोमवार तड़के नादर्न टेरिटोरी में अर्नहेम स्पेस सेंटर से सबऑर्बिटल साउंडिंग रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी।
टिप्पणियाँ