शिवसेना के शिक्षामंत्री उदय सामंत भी बागी खेमे में शामिल

अब उद्धव ठाकरे की मंत्री परिषद में शिवसेना के विधानसभा से केवल आदित्य ठाकरे एकमात्र मंत्री बचे हैं।

Published by
दिलीप धारूरकर

महाराष्ट्र के उच्चशिक्षामंत्री उदय सामंत आज गुवाहाटी जा कर एकनाथ शिंदे के बागी खेमे में शामिल हो गए। अब उद्धव ठाकरे की मंत्री परिषद में शिवसेना के विधानसभा से केवल आदित्य ठाकरे एकमात्र मंत्री बचे हैं। वहीं शिवसेना में बैठकों का दौर आज भी जारी है।

वहीं एक कार्यक्रम में बोलते हुए संजय राऊत ने विवादास्पद बयान दिया। उन्होने कहा कि, बागी चालीस विधायक यह गुवाहाटी में कामाख्या देवी के लिए भेजे बली है उनके शव मुंबई आयेंगे तो हम पोस्टमार्टेम करने भेजेंगे। संजय राऊत के इस बयान की तिखी प्रतिक्रिया ठाणे में देखने को मिली। ठाणे में एकनाथ शिंदे के कार्यकर्ताओं ने संजय राऊत का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाए।

शिवसेना में बागी विधायकों मे 16 विधायकों पर कारवाई करने के लिए कानूनी सलाह लेने का दौर आज चलता रहा। वहीं आदित्य ठाकरे ने एक कार्यक्रम मे बागी गुटपर तिखी आलोचना की। उन्होने कहा कि, ‘ये सारे बिकने वाले लोग हैं। इन्हे चुनाव में हार का सामना करना पडेगा। दो हप्‍ते में ये संघर्ष हम खतम कर सकते हैं।’

गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी अस्पताल से वापस राजभवन लौटे है। उनके लौटते ही उन्होने शिवसेना के बागी विधायकों के घर पर सुरक्षा देने के लिए पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्‍त को खत लिखा। अब जिन विधायकों के घर और कार्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला करने की कोशिश की थी ऐसे 16 विधायकों को सीआरपीएफ की वाई प्लस सुरक्षा दी गयी है।

वहीं आज महाराष्ट्र के उच्चशिक्षामंत्री उदय सामंत चार्टर विमान से गुवाहाटी मे पहुंचे हुए। गुवाहाटी पहुँचते ही एकनाथ शिंदे ने और अन्य बागी विधायकों ने उनका होटल के नीचे आ कर स्वागत किया। अब शिंदे गुट मे शामिल राज्य के मंत्रीयों की संख्या 9 तक पहुँच गयी है। इस में पांच कॅबिनेट मंत्री हैं और चार राज्यमंत्री हैं। शिंदे खेमे में पर्याप्‍त संख्या मिलने से अब न्यायालय में अलग गुट की मंजूरी मिलने के लिए याचिका दायर हो सकती है।

उधर महाविकास आघाडी के प्रमुख शरद पवार दिल्‍ली में हैं। उन्होने मीडिया से कहा कि जब तक शिंदे खेमे के विधायक मुंबई मे आ कर विधानसभा के मतदान मे सरकार का विरोध नही करते तब तक सरकार अल्पमत में है ऐसा कहा नही जा सकता।

Share
Leave a Comment