उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। पक्षी के टकराने के बाद किसी हादसे की आशंका को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने हेलिकॉप्टर के लैंडिंग के आदेश दिए। फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की आज वाराणसी हवाईअड्डे पर चिड़िया से टकराने की घटना के बाद आपात स्थिति में लैंडिंग की गई। मुख्यमंत्री और उनके कर्मचारी सुरक्षित हैं और दूसरे विमान से लखनऊ जाएंगे: डीएम वाराणसी
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/eGgJ6GMbE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
वाराणसी के डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की आज वाराणसी हवाईअड्डे पर चिड़िया से टकराने की घटना के बाद आपात स्थिति में लैंडिंग की गई। मुख्यमंत्री और उनके कर्मचारी सुरक्षित हैं और दूसरे विमान से लखनऊ जाएंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी और पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। वहां सीएम ने काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा भी की थी। उसके बाद वे विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे।
टिप्पणियाँ