भदोही जिले के न्यायालय में बलभद्रपुर से बरामद हथिनी गुलाबी का प्रकरण विचाराधीन हैं। वन संरक्षण गृह मथुरा से गुलाबी को भदोही लाया गया लेकिन अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार होने की वजह से सुनवाई नही हो पाई। अगली तारीख 13 जुलाई को है।
वन अधिकारी आर के मिश्रा ने बताया कि 24 मई को शिकायत मिलने पर बलभद्रपुर गांव से एक ग्रामीण के यहां से हथिनी को बरामद किया गया था। ग्रामीण के पास कोई कागजात या लाइसेंस नही था। मामला उसी समय न्यायालय में चला गया। कुछ दिनों बाद गांव के ही दूसरे ग्रामीण ने हथिनी के मालिक होने का दावा पेश किया। सीजेएम कोर्ट ने हथिनी को मथुरा संरक्षण गृह भेजने का आदेश दे दिया। जब भी तारीख पड़ती पशु एबुलेंस उसे भदोही लाया जाता हैं।
वही कुछ अधिवक्ताओं का कहना हैं कि जब मामला भदोही में चल रहा हैं। गुलाबी को मथुरा क्यों भेज दिया गया। उसकी देखभाल वन विभाग को यहीं पर करना चाहिए। बेजुबान को बार बार वहां से लाना भेजना उचित नही हैं। ग्रामीणों ने भी इस बात को लेकर विरोध किया था.
टिप्पणियाँ