अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रान्त का चार दिवसीय प्रान्त अभ्यास वर्ग 24 जून से दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पूरे कोरोना नियमों का पालन करते हुए शारीरिक रूप से प्रारंभ हुआ।
अभ्यास वर्ग विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्धति का एक अभिन्न अंग रहा है लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों से अभ्यास वर्ग का ठीक प्रकार से कार्यान्वयन नहीं हो सका था। लेकिन अब जब स्थिति सामान्य हुई है उसके बाद सीमित संख्या में पूरे कोविड नियमो का पालन करते हुए यह वर्ग प्रारंभ हुआ है जो कि 27 जून तक चलेगा। वर्ग का विधिवत शुभारंभ अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख मनु शर्मा, प्रान्त अध्यक्ष अभिषेक टंडन, प्रान्त मंत्री अक्षित दहिया एवं प्रान्त संगठन मंत्री राम कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
दिल्ली प्रान्त मंत्री अक्षित दहिया ने बताया कि, “अभ्यास वर्ग हमारे संगठन का एक अभिन्न अंग रहा है यह अभ्यास वर्ग ही है जिसके माध्यम से हमारे कार्यकर्ताओं का सर्वांगीण विकास होता है, आज हम विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन है उसमें सबसे अधिक योगदान अभ्यास वर्ग का ही रहा है इससे हमारे कार्यकर्ता संगठन को समझते है कि वो क्या परिस्थियाँ रही थी जिसके कारण अभाविप की स्थापना करनी पड़ी थी, साथ ही 1949 से लेकर अब तक कि हमारी जो वैचारिक यात्रा रही है और राष्ट्र पुनर्निर्माण में हमारी जो भूमिका रही है ये सब हम सीखते है। चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में कुल 12 सत्र संचालित किये जायेंगे जिसमें छात्रों को अभाविप की कार्यपध्यति से लेकर सिद्धांत, आंदोलन, संगठनात्मक संरचना, परिसर सक्रियता एवं विविध आयामों समेत भिन्न भिन्न विषयों पर सत्र संचालित होंगे ।
टिप्पणियाँ