केन्द्र सरकार ने तपन कुमार डेका को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का निदेशक बनाया है। उनका कार्यकाल पदभार संभालने के बाद दो साल के लिए होगा। डेका अरविंद कुमार का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी तपन डेका वर्तमान में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के प्रभारी भी हैं।
वहीं केन्द्र सरकार ने जी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो साल के लिए होगा। अय्यर अमिताभ कांत का स्थान लेंगे। कांत को 2016 में दो साल के लिए सीईओ बनाया गया था और तब से उन्हें सेवा विस्तार मिलता रहा है। वे 30 जून को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
जी परमेश्वरन अय्यर 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने 10 साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ती ले ली थी। 2017 में केन्द्र सरकार ने उन्हें पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में सचिव बनाया था। अय्यर ने देश को खुले में शौच मुक्त करने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। स्वच्छता मिशन के तहत सख्त लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अय्यर ने गैर-परंपरागत कार्यप्रणाली (5 वर्षों में 110 मिलियन शौचालयों का निर्माण) काफी सराहनीय मानी गई।
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल भी एक साल और बढ़ा दिया है। केन्द्रीय मंत्रिमडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने शुक्रवार को इन फैसलों को मंजूरी प्रदान की।
टिप्पणियाँ