भागदौड़ भरे जीवन में किसी की सहायता करना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है। वाराणसी में युवा विकास गौड़ ने चाइनीज मांझे में फंसे एक बेजुबान पक्षी की मदद की गुहार सोशल मीडिया पर लगाई। कुछ ही देर में वाराणसी नगर निगम के कर्मचारियों ने लाईट क्रेन की मदद से 30 फिट से ज्यादा ऊंचे पेड़ पर चाइनीज मांझे के बीच मौत और जीवन से जंग लड़ रहे पक्षी को बचाया। सभी लोग इस कार्य की सराहना कर रहे हैं ।
विकास गौड़ ने बताया कि वाराणसी के चेतगंज में राजेश स्वीट हाऊस के पास पीपल के पेड़ पर चाइनीज मांझे में एक कौवा बुरी तरह फंस गया था। जब मुझे इस बात का पता चला तो मौके पर पहुंचा। कई लोगो से बात किया कि कोई पेड़ पर चढ़ सकता हैं। किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई। कौवे की जान बचाने के लिये कोई पेड़ पर चढ़ने का खतरा मोल नहीं लेना चाहता था। तब मैंने एक स्थानीय वाट्सएप ग्रुप में कौवे की मदद के लिए गुहार लगाई। मैंने वीडियो बनाकर मदद के लिये पोस्ट कर दिया। कुछ देर में नगर निगम के कर्मचारी लाईट क्रेन लेकर मौके पर आ गये। बेजुबान पक्षी को मांझे से आजाद करा दिया।
टिप्पणियाँ