उद्धव ठाकरे ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता से संवाद किया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर अगर किसी को आपत्ति है तो यह कहने के लिए सूरत जाने की क्या जरूरत है ? सामने आ कर कहे तो मैं तुरंत इस्तीफा दे देता हूँ। र्मै अभी मेरा मुकाम सरकारी निवास स्थान वर्षा से मातोश्री पर तबदील करता हूँ। शरद पवार के कहने पर मैंने मुख्यमंत्री का पद स्वीकार किया यह कहते हुए उन्होने कोरोना काल में अपने सरकार ने किए काम की तारीफ करते हुए खुद को बेस्ट सीएम का पुरस्कार मिलने पर अपनी ही तरीफ के पुल बांधे।
शिवसेना के नए चीफ व्हीप सुनील प्रभू ने व्हीप निकाल कर विधायकों की बैठक बुलायी और इस बैठक को जो हाजिर नही होंगे उन पर कारवाई करने की धमकी दे डाली। वहीं एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट के माध्यम से सुनील प्रभू को चीफ व्हीप के पद से हटा कर भरत गोगावले को नियुक्त करने का ऐलान किया।
शिवसेना के विधायकों के बहुमत से लिया गया निर्णय होने से चीफ व्हीप गोगावले है। सुनील प्रभू के चीफ व्हीप न होने के कारण उन का व्हिप गैरकानूनी है ऐसा दावा एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के प्रभारी सभापती नरहरी झिरवल को पेश किया है। शिंदे के इस पत्र पर 34 विधायकों के हस्ताक्षर है।
इसी बीच महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पोजेटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती हो गए। उन की जगह प्रभारी गवर्नर के रूप में गोवा के गवर्नर पी. एस. श्रीधरन पिल्लई को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना के विधायकों में अपने गुट की संख्या दो तिहाई होने के प्रयास में है। वहीं शाम को महाविकास आघाडी के नेता उद्धव ठाकरे के घर पर जमा हुए थे। शरद पवार ने बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में जगह जगह अनेक शहरों में शिवसेना के समर्थन में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
टिप्पणियाँ