हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को पहली जुलाई से एचआरटीसी बसों में सफर करने पर किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। एचआरटीसी प्रबंधन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत प्रदेश के भीतर ही निगम की बसों में सफर करने पर महिलाओं को किराए में यह छूट प्रदान की जाएगी। हालांकि एचआरटीसी बसों में राज्य से बाहर जाने पर किराए में यह छूट नहीं दी जाएगी।
अभी एचआरटीसी बसों में सफर करने पर महिलाओं को किराए में 25 फीसदी छूट मिलती है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल दिवस के मौके पर महिलाओं को निगम की बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की थी। हालांकि एचआरटीसी बसों में महिलाओं के लिए किराया आधा करने का निजी बस ऑपरेटर विरोध कर रहे हैं और इन्होंने सरकार के इस आदेश के खिलाफ अदालत जाने की धमकी भी दी है।
पहाड़ी प्रदेश होने की वजह से हिमाचल में ज्यादातर यात्री परिवहन के लिए बसों पर ही निर्भर करते हैं। प्रदेश में एचआरटीसी के बेड़े में करीब 3000 बसें शामिल हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ