स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण राष्ट्र निर्माण के लिए किया जाता है, संस्कारों से ही समर्थ भारत का निर्माण होता है। ये विचार नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता स.गजेंद्र सिंह संधू ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। श्री संधू हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम शिक्षा वर्ग के समापन समारोह के अवसर पर अपना संबोधन दे रहे थे।
श्री संधू ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वयंसेवकों का संस्कारों के साथ परीक्षण ही उन्हें समर्थ नागरिक बनाता है और समर्थ श्रेष्ठ नागरिक से ही राष्ट्र निर्माण होता है।
कार्यक्रम में श्री हनुमान धाम के संस्थापक आचार्य विजय जी ने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग से संस्कारों की शिक्षा मिलती है और देश के लिए काम करने का जज्बा मिलता है।
कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज शारदा ने सभी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण पूरा करने और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र जी, विभाग प्रचारक नरेंद्र जी, डा नीलांबर भट्ट, भगवान सहाय आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ