झारखंड में तुष्टीकरण चरम पर है। इसका जीता जागता उदाहरण असदुद्दीन ओवैसी के झारखंड पहुंचने पर देखने को मिला। रांची जिले के मांडर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादउल मुस्लिमीनए (एआइएमआइएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 19 जून रांची पहुंचे थे। मांडर में उन्हें चुनावी सभा को संबोधित करना था। लेकिन रांची के हवाई अड्डा पर ओवैसी के आते ही उनके स्वागत में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। हैरानी की बात यह थी कि वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी किसी को रोकने की कोशिश नहीं की।
इस घटना के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है असदुद्दीन ओवैसी के हवाई अड्डा से बाहर निकलने से पहले कई लोग नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा सुनाई दिया। वीडियो में यह नारा कई बार लगाते सुना जा सकता है। इस नारे के बाद वहां मौजूद कुछ लोग मुस्कुरा रहे थे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद हवाई अड्डा से बाहर निकलकर असदुद्दीन ओवैसी वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत की और मांडर में होने वाले उप चुनाव में चुनावी सभा संबोधित करने के लिए निकल गए।
इस घटना पर भाजपा ने सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।भाजपा ने इसकी निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगना और तुरंत गिरफ्तारी नहीं होना सरकार की तुष्टिकरण की नीति का ही परिणाम है। श्री शाहदेव ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को देशद्रोही संबोधित करते हुए कहा कि इन देशद्रोहियों पर अविलंब देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए और उन्हें जेल भेज देना। उन्होंने आगे कहा कि अलगाववादी शक्तियों का हेमंत सरकार के कार्यकाल में मनोबल बढ़ा हुआ है। मुखिया उम्मीदवार के नामांकन से लेकर जीत के जश्न तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।
आपको बता दें कि झारखंड में यह पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हों। झारखंड में पिछले महीने पंचायत चुनाव चल रहा था इस दौरान 21 मई को हजारीबाग जिला के शिलाडीह में पंचायत समिति सदस्य चुनी गई अमीना खातून की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इस वीडियो के भारत होने के बाद पुलिस ने 62 लोगों पर केस दर्ज किया था जिसमें 12 लोग नामजद थे। इसके पहले 21 अप्रैल को गिरिडीह जिले में भी पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे उस समय भी ग्राम पंचायत प्रमुख और उनके दो समर्थक गिरफ्तार किए गए थे।
हालांकि असदुद्दीन ओवैसी के रांची आने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो के वायरल होते ही रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उपायुक्त ने इसके जांच के आदेश हेहल अंचल अधिकारी ओम प्रकाश मंडल और राजा कुमार मित्रा पुलिस उपाधीक्षक हटिया को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। लोगों का कहना है कि झारखंड में तुष्टिकरण चरम पर है इसीलिए इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिल रही है।
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि ओवैसी के आगमन पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाले राष्ट्र विरोधी ताक़तों पर त्वरित कार्रवाई न करना यह दर्शाता है कि इस झारखंड सरकार के कार्यकाल में ऐसे लोग कितने बेख़ौफ़ हैं। हेमंत जी अगर ऐसी ताक़तों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो एक दिन आपके लिये ये गले की हड्डी बन जाएंगे।
ओवैसी के आगमन पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाले राष्ट्र विरोधी ताक़तों पर त्वरित कार्रवाई न करना यह दर्शाता है कि इस झारखंड सरकार के कार्यकाल में ऐसे लोग कितने बेख़ौफ़ हैं।
हेमंत जी अगर ऐसी ताक़तों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो एक दिन आपके लिये ये गले की हड्डी बन जायेंगे।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 19, 2022
इसके साथ ही निर्दलीय विधायक सरयू राय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाने वालों के विरूद्ध देशद्रोह का मुक़दमा होना चाहिए। यह एक अति गंभीर अपराध है।
पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाने वालों के विरूद्ध देशद्रोह का मुक़दमा होना चाहिए. यह एक अति गंभीर अपराध है. देश को तोड़ने का षड्यंत्र है. @HemantSorenJMM इसका संज्ञान लें. ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.
— Saryu Roy (@roysaryu) June 19, 2022
टिप्पणियाँ