छात्र के हितों के लिये सदैव तत्पर रहने वाला छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिये क्रैश कोर्स के माध्यम से छात्रों को निःशुल्क तैयारी करवा रहा है।
अभाविप द्वारा संचालित अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रवेश क्रैश कोर्स में अभी तक लगभग 3500 छात्रों ने पंजीकरण कराया है व स्नातक स्तर के प्रवेश के लिए अभी तक 40 से अधिक कक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं ।इस क्रैश कोर्स में छात्रों के अध्यापन व दिशानिर्देश के लिए 32 अध्यापक, (जिनमे 22 दिल्ली विश्वविद्यालय के तथा 10 जेएनयू से हैं) तथा 70 छात्र कार्यकर्ता ( जिनमे 47 DU से और 23 जेएनयू से) लगे हुए हैं।
ABVP is conducting a free Crash Course for CUET for admission into UG courses in Central Universities.
The course will begin on 16th June 2022.
Register at- https://t.co/RfAlKKyjBy
Join our telegram group for regular updates- https://t.co/NuNnzjevUC pic.twitter.com/lX2XO0Yi90
— ABVP (@ABVPVoice) June 5, 2022
दिल्ली विश्वविद्यालय परास्नातक में प्रवेश हेतु अपनी प्रवेश परीक्षा करा रहा है जिसके लिए भी परिषद फ्री क्रैश कोर्स चला रहा है, वहीं जेएनयू में परास्नातक के लिए CUET के माध्यम से प्रवेश करने का निर्णय लिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के CUET के लिए फ्री क्रैश कोर्स में अभी तक स्नातक में प्रवेश के लिए 1400 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है तो वहीं परास्नातक में प्रवेश के लिए अभी तक 1200 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
उसके इतर जेएनयू में परस्नातक की प्रवेश परीक्षा में 700 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जेएनयू में स्नातक के लिए बीए और बीएससी इन आयुर्वेद बायोलॉजी कोर्स में प्रवेश होगा जिनकी फ्री क्रैश कोर्स हेतु 25 से अधिक कक्षाएं परिषद के अभियान में चलाई जा चुकी हैं।
अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री अक्षित दहिया ने कहा कि,हम विगत कई वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय तथा जे. एन. यू. में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए निःशुल्क क्रैश कोर्स का आयोजन करवा रहे हैं जिससे गरीब छात्रों तथा सुदूर क्षेत्रों से आए छात्रों को भी सहायता तथा दिशा निर्देश मिलता है जिससे वे आसानी से विश्वविद्यालय में प्रवेश पा लेते हैं। इस वर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों में CUET के माध्यम से प्रवेश हो रहा है जिसको लेकर हमने विस्तृत योजना कर तथा बहुत सारे शिक्षाविदों से बात कर निःशुल्क सीयूईटी क्रैश कोर्स का आयोजन कराया है जिसमें हम हर विषय के अध्यापक ,शोधार्थी तथा विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क क्रैश कोर्स कर छात्रों का अध्यापन करवा रहे हैं। हमें आशा है कि यह क्रैश कोर्स दिल्ली विश्वविद्यालय और जे. एन. यू. के साथ साथ देश के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगा।
टिप्पणियाँ