बिहार के पटना एयरपोर्ट पर रविवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पटना एयरपोर्ट पर रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-725 ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही उसके इंजन में आग लग गई। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
https://twitter.com/AHindinews/status/1538421794503553024?t=7vsguvZm_XhyggDXPccGMA&s=09
विमान पटना से दिल्ली जा रहा था। उसके इंजन से धुआं निकलने लगा। इसके बाद अफरातफरी मच गई। आनन-फानन इमरजेंसी लैंडिंग कराकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इंजन में आग लगने की वजह क्या है। कलेक्टर का कहना है कि बर्ड हिटिंग की वजह से इंजन में आग लगी होगी। अभी जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गयी। सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों भी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।
टिप्पणियाँ