पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से गूंजी तक सड़क बनकर तैयार है। अब इसे और सुगम और चौड़ा किया जा रहा है। साथ ही आठ नए पुल भी बनाए जा रहे हैं, ताकि दूरी को कम किया जा सके।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देश के बाद धारचूला तवाघाट से लेकर गूंजी तक बनी सड़क को बीआरओ और चौड़ा कर रहा है। साथ ही इसे बूंदी से छियालेक तक और सुगम बनाएगा। ये कठिन चढ़ाई वाला क्षेत्र आंका गया है, लिहाजा उसे और चौड़ा किया जा रहा है। रास्ते में नए आठ पुल बनाए जा रहे हैं। इससे सड़क दूरी कम हो जाएगी। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट यहां का दौरा कर चुके हैं। उनका कहना हैं कि सड़क सुगम हो जाने से यहां पर्यटन, तीर्थाटन को नए पंख लगेंगे और कैलाश मानसरोवर यात्रा भी भविष्य में पैदल के बजाय वाहनों से हो सकेगी।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार ने सीमांत क्षेत्र की चिंता की है यहां के स्थानीय लोग अभी से होम स्टे, सेब बगान की तरफ रुख करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 408 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर अगले साल शुरू में काम खत्म हो जाएगा। इससे आर्मी की रसद आपूर्ति में भी सुधार होगा। ओम पर्वत, आदि कैलाश, पार्वती ताल, कुंती गांव, व्यास घाटी को देखने का अवसर मिलेगा, जहां पहुंचाना लोगों के मुश्किल हुआ करता था।
टिप्पणियाँ