1- अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय का बड़ा एलान
अग्निपथ योजना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा एलान किया है। मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10% सीटों को आरक्षित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को तय ऊपरी आयु सीमा से 3 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, अग्निवीर के पहले बैच के लिए अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष के लिए छूट होगी।
2- मां हीरा बेन से मिले प्रधानमंत्री मोदी, लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह अपनी मां हीरा बेन से आशीर्वाद लेने घर पहुंचे। हीरा बेन ने 100वें वर्ष में प्रवेश किया है। प्रधानमंत्री गुजरात के दौरे पर हैं। रातभर राजभवन में रुकने के बाद वे सुबह साढ़े छह बजे आम आदमी की तरह मां से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मां के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय बिताया। वह मां के लिए खास तोहफा लेकर पहुंचे। उन्होंने मां हीराबा को लड्डू खिलाए और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मां के पांव धोए और आशीर्वाद लिया।
3- कश्मीर में आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या
जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। इस बार आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में पुलिस के सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर शुक्रवार शाम को घर से खेत के लिए निकले थे। तभी आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्हें पिस्तौल से गोली मारी गई है।
4- अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें लेट
अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को सद्भावना एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट हैं। इससे यात्री परेशान हैं। रेलवे की सूचना के मुताबिक, गरीब रथ एक्सप्रेस 10 घंटे, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 06:30 घंटे, सद्भावना एक्सप्रेस 07 घंटे, हावड़ा-अमृतसर मेल 08 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 05 घंटे, अमृतसर हावड़ा मेल 04:30 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 03:30 घंटे, अवध आसाम एक्सप्रेस 04:30 घंटे, बाघ एक्सप्रेस 04 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 03:30 घंटे, सप्तक्रांति एक्सप्रेस 05 घंटे और आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस 03:30 घंटे लेट हैं।
5- किसी को डर की वजह से घाटी नहीं छोड़ने देंगे : राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में महाराजा गुलाब सिंह के राज्याभिषेक की 200वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में घोषणा की कि इस साल के अंत तक जम्मू और कश्मीर में चुनाव हो सकते हैं। रक्षामंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश में लक्षित हत्याओं के मुद्दे पर कहा कि वह किसी को भी डर के मारे घाटी नहीं छोड़ने देंगे। उन्होंने दावा किया कि लक्षित हत्याएं पड़ोसी देश द्वारा की जाती हैं क्योंकि वे घाटी और देश में विकास को देखकर खुश नहीं हैं।
6- चौथ टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से दी करारी शिकस्त
भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
7- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां लगातार 27वें दिन दोनों ईंधन की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
8- देश में कोरोना का हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 13,216 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 23 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 8,148 मरीज ठीक हुए हैं। अभी 68,108 एक्टिव केस हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.73% है।
9- बोरिस जॉनसन पहुंचे कीव, जेलेंस्की से मिले
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। उन्होंने रूस के आक्रमण का सामना कर रहे राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। इस मुलाकात की सूचना बीबीसी ने शनिवार को दी। बीबीसी के मुताबिक जॉनसन ने कहा कि ब्रिटिश सरकार यूक्रेन के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देगी। इस प्रशिक्षण से युद्ध के ‘समीकरण‘ बदल सकते हैं। फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद जॉनसन की यूक्रेन की यह दूसरी यात्रा है।
10- आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहां पेट्रोल और डीजल लगातार बढ़ती जा रही है। डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपया गिरता ही जा रहा है। बीते दिनों वहां केंद्रीय मंत्री ने लोगों से कम चाय पीने की अपील की थी। बताया जा रहा है कि अब सिंध प्रदेश के सभी बाजार क्षेत्र में रात 9 बजे के बाद बिजली नहीं रहेगी। सभी बाजार और शॉपिंग मॉल रात 9 बजे तक बंद हो जाएंगे। इसके लिए सरकारी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ