बच्चों को मजदूरी से मुक्ति दिलाने के लिए गुरुवार को एक बचाव दल जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में गया था। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम के साथ एसडीएम और पुलिसकर्मी भी थे। अधिकारियों की कुशलता से बाल मजदूरों को मुक्त कराकर दुकानों को सील किया गया। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चहेते विधायक अमानतुल्ला खां ने अधिकारियों को धमकाया। पुलिस ने उन्हें पहले ही बैड करेक्टर घोषित कर रखा है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो इस संबंध में ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है।
प्रियंक कानूनगो ने इस संबंध में गुरुवार और शुक्रवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली के बाटला हाउस जामिया नगर में बाल मज़दूरों के रेस्क्यू में SDM व पुलिसकर्मीयों ने बेहद कुशलता का परिचय दिया,विधायक अमानतुल्ला द्वारा रेस्क्यू दल को रोब दिखाने का प्रयास किया गया।
संरक्षित अपराधियों को बचाने हेतु रेस्क्यू किए गए बच्चों के परिवार पर भी दबाव बनाया जा सकता है। देश की राजधानी दिल्ली में ऐसे गुंडागर्दी के माहौल में शोषण और बाल मज़दूरी से बच्चों का संरक्षण बेहद मुश्किल भरा है। दिल्ली सरकार खुद काम करती नहीं है, हम लोग प्रयास करते हैं तो अमानतुल्ला जैसे लोग अधिकारियों को धमकाते हैं। @ArvindKejriwal बच्चों का संरक्षण सरकार का कर्तव्य है।
दिल्ली के बाटला हाउस जामिया नगर में बाल मज़दूरों के रेस्क्यू में SDM व पुलिसकर्मीयों ने बेहद कुशलता का परिचय दिया,विधायक अमानतुल्ला द्वारा रेस्क्यू दल को रोब दिखाने का प्रयास किया गया।
संरक्षित अपराधियों को बचाने हेतु रेस्क्यू किए गए बच्चों के परिवार पर भी दबाव बनाया जा सकता है।— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) June 16, 2022
प्रियंक कानूनगो ने अमानतुल्ला खां का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें वह कह रहे हैं कि ऐसा न तो थोड़ी है कि आप आकर आतंक काटोगे, पुलिस को साथ ले आओगे, सिविल डिफेंस साथ ले आओगे, माहौल खराब करोगे, हर दिन, कभी गोश्त की दुकान सील करने आ जाते हैं, आज ये लोगों की दुकानें सील करने आ गए। चाइल्ड लेबर है तो दुकान क्यों सील की।
टिप्पणियाँ