मुरादाबाद में मझोला की चर्चित ड्रग्स क्वीन को अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। आरोपी महिला को 2019 में पकड़ा गया था।
जानकारी के मुताबिक हसीना नाम की महिला के यहां अगस्त 2019 को छापा मारकर ड्रग कंट्रोलर और पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन, चरस, कैप्सूल आदि बरामद किए थे। पुलिस ने महिला के यहां नशे में पड़े युवकों को भी पकड़ा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में चालान किया था, जिसका मामला एनडीपीएस कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर हसीना को 10 साल की सजा और दो लाख रुपए जुर्माना लगाया है।
हसीना को ड्रग्स क्वीन भी बोला जाता था। उसके खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। इसका भाई बिट्टू भी सट्टा किंग माना जाता था, जिसकी कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी।
टिप्पणियाँ