रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। खबरों के अनुसार रक्षा मंत्री राज्य में अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान थल सेना के वरिष्ठ कमांडर नियंत्रण रेखा सहित आंतरिक क्षेत्रों में संपूर्ण सुरक्षा स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे। अपने दौरे के दौरान बारामूला व पहलगाम का दौरा करने के साथ श्रीनगर में बादामी बाग स्थित चिनार कोर मुख्यालय में जम्मू—कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य को लेकर बैठक करेंगे। रक्षामंत्री के दौरे की तैयारियों के बीच सेना की उत्तरी कमान के आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी ऊधमपुर से कश्मीर पहुंच गए हैं। इसी बीच कश्मीर दाैरे के बाद रक्षा मंत्री जम्मू में शुक्रवार शाम चार बजे जम्मू-कश्मीर के पहले डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह के राज्याभिषेक के 200 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अमरनाथ यात्रा तैयारियों का लेंगे जायजा
खबरों के अनुसार रक्षामंत्री दोपहर में चिनार कोर मुख्यालय में आर्मी चीफ, आर्मी कमांडर, कोर कमांडर के साथ सेना की उत्तरी कमान की आपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान कश्मीर में आतंकवाद विरोधी मुहिम व अमरनाथ यात्रा की सिक्योरिटी प्लान को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही रक्षा मंत्री शुक्रवार सुबह श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम का भी दौरा करेंगे। वह वहां पर जवाहर माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट भी जाएंगे।
टिप्पणियाँ