कानपुर पुलिस ने शॉर्प शूटर राशिद कालिया पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। राशिद कालिया बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या का मुख्य अभियुक्त है। इसके अतिरिक्त भी कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुका है। राशिद कालिया की कानपुर पुलिस एवं एसटीएफ तलाश कर रही है।
वर्ष 2020 के जून माह में बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड के बाद पप्पू स्मार्ट, महफूज अख्तर, साऊद अख्तर समेत 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। इस हत्याकांड का अभियुक्त राशिद कालिया अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस के अनुसार राशिद के खिलाफ कई जनपदों में मुकदमा दर्ज है। कानपुर के अतिरिक्त अन्य जनपद की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है। राशिद के बारे में पुलिस के पास अधिक जानकारी नहीं है। उसकी फोटो भी पुलिस के पास नहीं है। राशिद कालिया फोन का इस्तेमाल नहीं करता है। इस वजह से उसे पकड़ने में काफी दिक्कत आ रही है। कानपुर पुलिस कमिश्नर ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
टिप्पणियाँ