3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा हुई थी. उसके बाद अगले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हिंसा हुई. इस हिंसा के बाद पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. मुख्य अभियुक्त जावेद उर्फ़ पम्प को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. उसके घर पर बुलडोजर चलाया जा चुका है. अब पुलिस ने फरार अभियुक्तों का पोस्टर जारी किया है.
जानकारी के अनुसार वीडियो, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करीब 40 से अधिक अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है. ऐसे पत्थरबाजों को चिन्हित कर लिया गया है. इन सभी का पोस्टर जारी कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जो अभियुक्त वीडियों और सीसीटीवी में साफ़ – साफ़ पहचान में आ रहे हैं . उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
प्रयागराज जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि “ आगामी जुमे को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. इलाके में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है और लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील की गई है. किसी बेकसूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी.
गत दिनों हुई हिंसा में 80 से ज्यादा नामजद और 5 हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें से अब तक 92 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.
टिप्पणियाँ