जिहादी कट्टरता और हिंसा के विरुद्ध 16 जून को सड़कों पर उतरेगा बजरंग दल : मिलिन्द परांडे

परांडे ने कहा कि मस्जिदों से निकलने वाले जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे हैं। उन पर जानलेवा हमले कर रहे हैं।

Published by
WEB DESK

देश में बढ़ती जिहादी कट्टरवाद की घटनाओं के विरुद्ध बजरंग दल गुरुवार (16 जून) को सड़कों पर उतरेगा। यह जानकारी मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता देशभर में जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे।

परांडे ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मस्जिदों से निकलने वाले जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे हैं। उन पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिन मस्जिदों से उन्मादी भीड़ और दंगाई निकले थे, उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिन लोगों ने उस भीड़ को उकसाया, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो। उन्होंने मांग की कि जिनको धमकियां दी जा रही हैं, उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा जो लोग ये धमकियां दे रहे हैं, उनके विरुद्ध भी आपराधिक मामले दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

विहिप महामंत्री परांडे ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के साथ उन जिहादी मानसिकता के लोगों, मस्जिदों तथा जमीयत उलेमा-ए-हिन्द जैसे संगठनों के विरुद्ध भी शिकंजा कसा जाए, जो इन दंगाइयों के खाद-पानी और प्रेरणा के स्रोत हैं। उल्लेखनीय है कि बजरंग दल विहिप की युवा इकाई है।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment