असम में कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। इस बार के चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। राज्य में कांग्रेस पार्टी लगातार 8वां चुनाव हारी है। केएएसी चुनाव में 26 सीटों के लिए 154 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ।
घोषित चुनाव परिणाम में सभी 26 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। अधिकांश सीटों पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस रही। हालांकि, कुछ सीटों पर राज्य में गुवाहाटी नगर निगम चुनाव के बाद केएएसी चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने दूसरा स्थान हासिल किया। केएएसी चुनाव में विपक्षी पार्टियों का खाता तक नहीं खुल सका। केएएसी चुनाव अभियानों के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा दावा किया गया था कि सत्तारूढ़ भाजपा एक बड़ी जीत के कगार पर है। मतगणना के बाद नतीजे भी भाजपा के दावों के अनुरूप सामने आए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी चुनाव अभियानों के दौरान भविष्यवाणी की थी कि भाजपा 26 में से कम से कम 22 या 23 सीटें जीतेगी, लेकिन भाजपा सभी 26 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही।
Historic results in Karbi Anglong! I thank the people for their continuous faith in BJP and assure them that we will keep working for Assam’s progress. The efforts of BJP Karyakartas have been outstanding. Kudos to them. https://t.co/v7c0rXmHX6
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2022
प्रधानमंत्री ने लोगों का किया धन्यवाद
चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर रिजल्ट को एतिहासिक बताते हुए असम के लोगों को धन्यवाद बोला, पीएम ने लिखा, ‘कार्बी आंगलोंग के चुनाव परिणाम एतिहासिक है. मैं लोगों को लगातार बीजेपी पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और लोगों को इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम असम के विकास में लगातार काम करते रहेंगे।’ पीएम ने यह भी लिखा, ‘भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रयास उत्कृष्ट रहा है।’
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं का व्यक्त किया आभार
चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कार्बी आंगलोंग के लोगों के सामने भाजपा को केएएसी चुनावों में लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए अपना सिर झुकते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय और जीएमसी चुनावों में जीत के बाद यह विशाल जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विश्वास के दृष्टिकोण में जनता के विश्वास की सच्ची पुष्टि है। इस अभूतपूर्व जनादेश ने हमें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की और भी बड़ी जिम्मेदारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में हम कार्बी आंगलोंग के समग्र उत्थान और विकास के लिए लगातार काम करेंगे।
टिप्पणियाँ