थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रविवार को परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे परिवार समेत केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी मौजूद रहे। वहीं, केदारनाथ धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।
श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने सेनाध्यक्ष की अगवानी की। जनरल पांडे ने केदारपुरी में चल रही विकास गतिविधियों की भी जानकारी हासिल की। केदारनाथ आने से पहले जनरल पांडे ने उत्तराखंड और हिमाचल से लगी चीन सीमा पर भारतीय चौकियों का भी निरीक्षण करके वहां तैनात जवानों और अधिकारियों का हौंसला बढ़ाया।
सीमा पर जाने से पहले थल सेना अध्यक्ष पांडेय ने अपने पूर्व अधिकारी रहे और वर्तमान में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्ट जनरल(से नि) गुरमीत सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की।
टिप्पणियाँ